मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में प्रदेश सरकार राज्य वन्य जीव बोर्ड का गठन किया गया है. इसके अंतर्गत वन्य जीवन से जुड़ी तमाम योजनाओं का संचालन एवं बेहतर क्रियान्वन तथा अन्य गतिविधियों को सम्मिलित किया जाएगा. मेरठ के एनजीओ नीर फाउंडेशन को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि रमन त्यागी की अध्यक्षता में नीर फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण संबंधी क्रियाकलापों विशेष तौर पर नदियों के संरक्षण की दिशा में अग्रणी रहा है, इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उन्हें वन्य जीव बोर्ड का सदस्य बनाया गया है.
इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी. बोर्ड में वन मंत्री दारा सिंह चौहान के निजी सचिव, एमएलसी अरुण कुमार, एमएलसी अनिल पाराशर, एमएलसी राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिलाकर लगभग तीस सदस्य सम्मिलित हैं. नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन त्यागी ने बताया कि राज्य वन्य जीव बोर्ड की पहली बैठक 30 अगस्त को रखी गयी है.